जनता कर्फ्यू: आज भी दिन भर घरों में कैद रहे कोलारसवासी, पुलिस मुस्तैदी से करती रही लोगों से अपील | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिला कलेक्टर अनूग्रह पी के निर्देशनूसार 23 व 24 मार्च को जिला लॉकडाउन को कोलारस नगरवासियों ने भरपूर समर्थन दिया। सोमवार की सुबह 7 से 10 बजे की बीच में लोगों ने अपना जरूरत का सामान खरीदकर स्वयं को अपने-अपने निवासों में कैद कर कोरोना से वचाव किया।

कोलारस के एसडीओपी अमरनाथ वर्मा व नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान ने पुलिसबल के साथ नगर की सडकों पर पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अपील की, कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलकर जनता कपर्यू में सहयोग प्रदान करें।

पुलिस ने गली-मौहल्लों में जाकर बंद कराईं दुकानें

नगर के सदर बाजार, कोली मौहल्ला, गौड मौहल्ला, जैन मंदिर के पास, भडौता रोड, काजी मौहल्ला, लोधी मौहल्ला, मानीपुरा व जगतपुर आदि इलाकों में छोटी-मोटी दुकानों को दुकानदारों ने खोल रखा था। लेकिन पुलिस ने जाकर सभी दुकानों को बंद कराया एवं दुकानदारों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
G-W2F7VGPV5M