जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सेटर के खुले ताले, होने लगा अल्ट्रा साउंड | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी में पिछले करीब पांच माह के बंद पडा अल्ट्रा सोनोग्रफी सेंटर अंतत: एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। अब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सप्ताह में तीन दिन मरीजों को अल्ट्रा सोनोग्राफी करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि जिला आस्पताल में रेडियोलोंजी विभाग पिछले पांच माह से भगवान भरोसे चल रहा है। हालात यह हैं कि यहां एक्स-रे की रिपोर्ट्स पर किसी रेडयोलाजी के हस्ताक्षर कर रहे थे। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पिछले 5 माह से ताले लटके हुए थे। 

बता दें कि मामले को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एन शर्मा ने मामले को प्रमुखता से लिया और मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ इला गुजरिया से बात की। इसके बाद उन्होंने अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर के ताले खुलवा दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने एक और जहां सिविल सर्जन को समय निकालकर 3 दिन सोनोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन की तरफ से डॉ केवी वर्मा को 3 दिन अस्पताल में सोनोग्राफी करने के आदेश दिए गए हैं और इन आदेशों के पालन में जिला अस्पताल में 30 जनवरी से अल्ट्रासाउंड होना शुरू हो गया है।