टपकेश्वर धाम:जहां प्रकृति हर पल शिवअभिषेक, गूंजा हर-हर महादेव का नाद | narwar news

Bhopal Samachar

नरवर। विंध्याचल पर्वत श्रंखला ओ से घिरे प्राकृतिक टपकेश्वर धाम नरवर नगर सीमा से मात्र 1 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित देश के सभी 14 रूपों में विराजमान 14 महादेव आराधना क्षेत्र बायपास स्थित राजा नल के आराध्य श्री मोटे मोटे महादेव काली पहाड़ी शंकर मठ  आदि सहित नगर एवं क्षेत्र में स्थित लगभग 4 दर्जन से अधिक शिव मंदिरों में प्रात: काल से ही क्षेत्र में हर हर महादेव का नाद गुंजायमान बना हुआ है जो श्री 14 महादेव एवं टपकेश्वर आश्रम पर 22 फरवरी तक चलेगा।

उक्त मौके पर आज नरवर एवं संपूर्ण जिला क्षेत्र के हजारों दर्शनार्थि प्राकृतिक जल धारा से अभिषेकित महाकाल अभिषेक महाकाल टपकेश्वर धरना स्थल व 14 रूपों में 14 मठों में विराजमान श्री 14 महादेव मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ा महाकाल टपकेश्वर पर विगत 15 फरवरी से प्रचलित श्रीराम महायज्ञ आदि के समापन पर 22 फरवरी को विशाल भंडारे में हजारों लोगों की प्रसादी व्यवस्थाओं सुरक्षा व अन्य कार्य प्रबंधन हेतु प्रबंधक समिति नगर परिषद नरवर ग्राम पंचायत भीमपुर व पुलिस नरवर द्वारा किए गए हैं।

साथ ही पशु मेले के रूप में आयोजित दो दिवसीय श्री 14 महादेव मेला भी श्री 14 महादेव ट्रस्ट  कमेटी व नगर परिषद नरवर के सानिध्य में आयोजित होकर उक्त मेले का समापन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों दंगल प्रतियोगिता व भजन प्रतियोगिताओं के बाद पुरुष पुरस्कार वितरण के साथ 22 फरवरी को ही समापन होगा। 
G-W2F7VGPV5M