यातायात सप्ताह का शुभारंभ: हेलमेट लगाए लोगों को SP चंदेल ने गुलाब देकर किया सम्मानित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 31 वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से 17 जनवरी 20 तक मनाया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एक रैली निकाली गई, इसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है। इस रैली को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा हरी झंडी दिखाकर अस्पताल चौराहे से रबाना किया गया ।

यह रैली अस्पताल चौक, सब्जी मंडी, गांधी चौक, होते हुये माधव चौक पर पहुंची। रैली के दौरान मार्ग पर जो लोग यातायत नियमों का पालन करते हुये मिले उन्हें पुलिस अधीक्षक व्दारा गुलाब का फूल दिये गये । रैली के समापन के समय माधव चौक पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा एक जरुरतमंद व्यक्ति को शॉल भेंट की गई । सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जावेगा ।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप पुलिस अधी. शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, डी एस पी प्रियंका पाण्डे, सीएमएचओ ए एल शर्मा, टीआई कोतबाली बादाम सिंहयादव,यातायात प्रभारी सूबेदार रणबीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार भानूप्रताप एवं पुलिस वार्डन के कैडेट उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M