पटेल पार्क में आन बान शान से लहराया तिरंगा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पटेल पार्क विकास समिति द्वारा र्वाउ क्रमांक 31 पटेल नगर में गणतंत्र दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ एवं 71वें गणतंत्र दिवस पर समिति के वरिष्ठ सदस्य एस एस परिहार ने पार्क परिसर में प्रातः 8 बजे राष्ट्री्रय ध्वजारोहण किया गया तथा देश प्रेम की भावना से जागृत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी, पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले महापुरुषों के सपनों को हमें पूरा करना है। देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वीरों की गरिमा को हमें बनाए रखना है, हमें इसका संकल्प लेना चाहिये। सदस्यों ने कहा कि हम सब आज मात्र इसलिए एकत्रित नहीं हुए कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है बल्कि इसलिए भी कि हम देश के उन सपूतों, वीरों को याद करें जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण सर्वस्व न्यौछावर कर दिए।

वंदे मातरम बोलो प्रतियोगिता:दो घंटे में 1856 फोनों से बोला गया वंदेमातरम
नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित वन्देमातरम बोलो लकी ड्रा में जिले भर के व्यक्तियों के साथ ही मुरैना, गुना, दतिया, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर जिले सहित छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के अलावा उत्तरप्रदेश के झांसी, आगरा सहित कई दूरस्थ शहरों से भी देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।

भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस वन्देमातरम बोलो लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन नम्बरों पर एक हजार आठ सौ छप्पन फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम बोला गया। शहर भर के फोन दो घंटे तक इस वन्देमातरम की आवाज से घनघनाते रहे। इसका लकी ड्रा शाम को निकाला गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं ग्यारह सांत्वना पुरस्कार सहित कुल चौदह भाग्यशाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसका प्रथम पुरस्कार कप्तान सिंह रावत ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि भारत माता की स्तुति करता वन्देमातरम गीत हर भारतीय को कंठस्थ होना चाहिये। यह गीत भारतमाता का यशोगान करते हुए भारतीयता की भावना को समाहित किए हुए है। राष्ट्र्रप्रेम की भावना जागृत करने ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। मात्र वन्देमातरम बोलने से ही हम सबमे देशभक्ति के प्रति जोश झलकता है।

भारत विकास परिषद् भारतीय संस्कृति एवं देशप्रेम के लिए संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है। वन्देमातरम हम भारत वासियों के लिए एक ऐसा शब्द है जिसके उच्चारण से ही रोंगटे खड़े हो जाते है। हमारे देश के वीर सैनिक एवं महापुरुषों ने वन्देमातरम शब्द के साथ अपने प्राणों की आहूति तक दे दी। हम सबको केवल राष्ट्र्रीय पर्व ही नहीं प्रतिदिन वन्देमातरम बोलना चाहिये।

कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल ने बताया कि परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष वन्देमातरम बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इस लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन नम्बरों पर एक हजार आठ सौ छप्पन फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम बोला गया। जिसमें एक फोन को केवल एक बार शामिल किया गया तथा परिषद् के सदस्यों के फोनों को शामिल नहीं किया गया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा लकी ड्रा निकाला गया।

बने लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता
गणतंत्र दिवस की संध्या को प्रतियोगिता का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार सिंहनिवास के कप्तान सिंह रावत को मिला। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार विवेक शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार कृष्ण कंुमार ने प्राप्त किया। ग्यारह सांत्वना पुरस्कार परमजीत सिंह, पवन गुप्ता, शिवानंद खण्डेलवाल, चीनी जैन, डा. जितेन्द्र वर्मा, भगवत शरण शर्मा, श्रवण सिंह भदौरिया, हरमीत कौर, अविनेश जैन, विवेक सोनी एवं पुरूषोत्तम बंसल ने प्राप्त किए।
G-W2F7VGPV5M