शिवपुरी। पिछले दो दिन ने शिवपुरी मिनी शिमला के रूप में तब्दील हो गया। यहां दो दिन से हो रही बारिश के बाद आज आसमान साफ हुआ और मौसम में धूप दिखाई दी। परंतु बारिश होने के बाद निकली धूप तापमान को काबू में नहीं कर पाई। शाम होते होते शहर में ठंड का प्रकोप बढता ही गया। शाम को तापमान 8 डिग्री के लगभग पहुंच गया। परंतु अभी हाल ही में हुुई छुट्टीयों के बाद कलेक्टर मेडम में बच्चों के स्कूल की छुट्टीयां घोषित नहीं की। जिसके चलते इस हडकपां सर्दी में मासूम स्कूल गए।
यहां हालात यह है कि तापमान में बारिश के बाद लगातार हो रही गिरावट के बाद यहां मासूमों पर कहर बरफना प्रारंभ हो गया है। इस ठंड में बच्चे स्कूल जा रहे है। परंतु कलेक्टर अनुग्रह पी पहले तीन दिन की छुट्टी कर चुकी है। जिसके चलते अब उन्होंने छुट्टी संबधित कोई भी आदेश नहीं भेजा। जिसके चलते इस ठंड की चपेट में मासूम आ रहे हैै।
छात्रों के पालको का कहना है कि इस मौसम में भी बच्चों को वह स्कूल भेज रहे है क्योकि बच्चों के पेपर भी सिर पर है। उसके बाद अगर बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो उनका कोर्स पिछड जाएगा। दूसरी और डॉ ए के मिश्रा का कहना है कि इस मौसम में बच्चों की हिफाजत सबसे ज्यादा जरूरी है। जिसके चलते बच्चों में श्वसन संबंधित परेशानी आम बात है। जिसके चलते बच्चों के बीमार होने की संभावना बढ जाती है।
दूसरी और कलेक्टर अनुग्रह पी ने इस मामले में छुट्टी करने की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह छुट्टीयां घोषित नहीं कर रही है। अगर पालक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहे तो नहीं भेजें। परंतु छुट््टी नहीं होगी। हालाकि मैडम के शक्त तेबरों के चलते मासूमों को इस ठंड में स्कूल जाना पढ रहा है।