प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक साथ सुनी जनता की समस्याएँ | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ देने का प्रयास कर रही है। ताकि कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही। वह पिछोर में जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हम तत्परता से काम कर रहे  हैं और विकास प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 लाख की लागत से पिछोर में आंगनवाड़ी भवन और सेक्टर तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, शिक्षा मंत्री प्रभुराम चैधरी, विधायक के.पी.सिंह, विधायक जसवंत जाटव भी मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M