अपनी बेटी को लेकर कुएं में कूंदी माँ, साडी फंसने लटकी मां, नवजात की मौत | PICHHORE NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव से आ रही हैं जहां एक मां अपनी नवजात को लेकर कुंए में कूंद गई। मां की साडी कुंए में लगी मोटर में फंस गई जिससे वह लटक गई,लेकिन उसकी लाडो उसके हाथ से छूटकर पानी में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा हैं कि ख्याली जाटव की मानसिक रूप से बीमार पत्नि भावना जाटव सुबह 5 बजे अपनी 13 दिन की बेटी को लेकर कुंए में कूंद गई। भावना की साडी कुंए में लगी मोटर में फंस गई और उसकी बेटी उसके हाथ से छूटकर कुंए में गिर गई,जिससे उसकी मौत हो गई।

कुंए में लटकने के बाद भावना ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे परिजनो की नींद खुली और वह दौडकर कुंए की ओर भागे। बताया जा रहा हैं कि ढाई घंटे की मेहनत के बाद नवजात लाडो को निकला गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।