हाई स्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षा में छात्र को नकल करने से रोका तो शिक्षक पर चाकू से किया हमला | PICHHORE NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड के हाईस्कूल से आ रही हैं। बताया गया हैं कि स्कूल में चल रही कक्षा 10 की प्री बोर्ड परिक्षा के दौरान स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक ने एक छात्र को नकल करने से रोका तो,इससे क्रोधित होकर छात्र और उसके पिता ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो पिता और पुत्र पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी प्रभारी सुमित सुमन ने बताया कि सोमवार सुबह जब कक्षा 10वी की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही थी, उसी समय परीक्षा देते समय छात्र कृष्ण रजक पुत्र बबली रजक नकल कर रहा था।

विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य ने नकल करने से रोका तो पहले ताे छात्र ने उससे गालीगलौच की। फिर काॅपी फाड़कर घर चला गया। थोड़ी देर बाद वह छात्र अपने पिता को साथ लेकर विद्यालय पहुंचा और शिक्षक से कहासुनी होने के बाद उस पर लाठी से हमला कर दिया।

इसी बीच चाकू निकालकर वार कर दिया। इससे अतिथि शिक्षक प्रागीलाल मौर्य लहूलुहान हाे गया। घटना की जानकारी अथिति शिक्षक के बड़े भाई अमृत लाल मौर्य को लगी तो उन्होंने तत्काल इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी खोड़ चौकी प्रभारी सुमित सुमन को दी। सूचना पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर घायल शिक्षक का उपचार खोड अस्पताल में कराया। दाेनाें आराेपी फरार हैं।