कमलेश्वर महादेव मेला के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम करार खेड़ा स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर पर विधायक के.पी. सिंह कक्काजू अपने पिताजी स्वर्गीय धीरज सिंह की स्मृति में हर साल मकर संक्रांति के मौके पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कराते हैं। इसी क्रम में मंगलवार—बुधवार को करीब आधा सैकड़ा से अधिक पहलवान कुश्ती में शामिल होती है ।

बता दें कि प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग में आयोजित की जाएगी, जिसमें 57 किलो, 65 किलो, 74 किलो, तथा 84 किलो के खिलाड़ी कुश्ती में दम दिखा रहे हैं । इस प्रतियोगिता में कमलेश्वर बुंदेलखंड कुमार, कमलेश्वर बुंदेलखंड केसरी कमलेश्वर भारत कुमार के नाम पर खिताब दिए जाते हैं। मंगलवार बुधवार को लीग मुकाबले हुए और आज गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

कोच व निर्णायक समिति में यह है शामिल

प्रतियोगिता में फातिमा बानो भोपाल अंतरराष्ट्रीय कोच , साकिर नूर भोपाल राष्ट्रीय कोच, कर्मवीर ग्वालियर बुंदेलखंड कोच, निर्णायक समिति में मेहरबान मास्टर झांसी, चंद्र प्रकाश राय बबीना, कर्मवीर ग्वालियर ,धारा सिंह झांसी, जय भगवान दिल्ली, अजीत सिंह दिल्ली, शमशेर पहलवान दिल्ली, मिंटू पहलवान दिल्ल, अशोक कुमार दिल्ली आदि शामिल है।
G-W2F7VGPV5M