शिवपुरी के चार युवक सेना की भर्ती परीक्षा देने गए थे जेल पहुंच गए | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजीकल ग्राउंड पर चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने बुधवार को आए चार युवकों के पास मिले फर्जी दस्तावेजो के चलते उनके खिलाफ फिजीकल थाना में धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है। यह चारोें उ.प्र. केे रहने वाली है, लेकिन उन्होंने शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 24 का निवासी बताकर फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।

बुधवार सुबह सेना भर्ती में शामिल होने आए चार युवकों के दस्तावेज देख कर कुछ शक हुआ। इसके बाद सेना की भर्ती देख रहे अधिकारीयों ने चारो को फिजीकल थाने को सौप दिया। जब पुलिस ने दस्तावेज चेक किए तो उसमें चारो युवक जो दस्तावेज फर्जी बनवाए गए थे।

जिसमें उनमें नाम और पता भी फर्जी लिखा था। दस्तावेजों के नाम व पते गजानंद बंजारा पुत्र गोरीलाल, कमल सिंह पुत्र राजाराम, अरूण पाल पुत्र कल्याण सिंह पाल, पवन पुत्र देवीसिंह सभी निवासी वर्ड क्रमांक 24 शिवपुरी, शमिल हैं।

पुलिस ने जब इन युवको से पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम व असली पते, किशन पुत्र रामभूर सिंह लोधी निवासी ग्राम झुकसानकला तहसील अनुकसाहर थाना झीमराबाद जिला बुलंदशहर, बंटी लोधी पुत्र ज्ञानीसिंह लोधी निवासी ग्राम झुकसानाकला तहसील अनुकसहर थाना झीमराबाद जिला बुलंदशाह, जितेंद्र पुत्र रामकिशन सेन नि. ग्राम झुकसानाकला तहसील अनुकसहर थाना झीमराबाद जिला बुलंदशहर  व मोटी कुमार पुत्र लख्मी लोधी उम्र 17 साल निवासी ग्राम रहीमपुर थाना अमीला जिला बुलंदशहर, शामिल हैं।

बता देें कि फर्जी दस्तावेजों के साथ युवकों से पुछताछ में उन्होनें बताया कि यह फर्जी दस्तावेज उन्होनें उप्र में बनवाए थे। जिसमें उन्होने 7 से 10 हजाार रूपए की राशी दलाल को दी थी। जबकी सच ये है कि इन युवको को यह भी नहीं पता कि शहर में वार्ड क्रमांक 24 कहां है।     
G-W2F7VGPV5M