ITBP शिवपुरी में मनाया शहीद दिवस

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण में शहीद दिवस के अवसर पर राजीव लोचन शुक्ल सेनानी, दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य हिमवीर जवानों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। राजीव लोचन शुक्ल सेनानी, दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अवगत कराया गया कि शहीद दिवस भारत में उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता हैं, जो भारत की आजादी, कल्याण और प्रगति के लिए लड़े और अपने प्राणों को न्यौछावर करने से भी नहीं चूके। उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु पूरे भारत वर्ष प्रत्येक वर्ष 30 को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। 
G-W2F7VGPV5M