शिवपुरी के नवजीवन अस्पताल में पहुंचे राष्ट्रीय संत असंग साहेब,व्यवस्थाएं देख हुए गदगद | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में अभी हाल ही में चिकित्सा के क्षेत्र में तैयार हुए नवजीवन चिकित्सालय में आज राष्ट्रीय संत असंग साहेब जी पहुंचे। जिन्होंने चिकित्सालय में पहुंचकर मरीजों सहित चिकित्सकों से भेंट की। असंग साहेव चिकित्सालय में सफाई और चिकित्सा सुविधा देखकर गदगद हो गए।

यहां बता दे कि राष्ट्रीय संत असंग साहेव इन दिनों बैराड में प्रबचन दे रहे थे। जिसका समापान आज हुआ। उसके बाद आज संत शिवपुरी पहुंचे। जहां वह नवजीवन चिकित्सालय पहुंचे। जहां हॉस्पीटल के डायरेक्टर अरविंद धाकड, संदीप तोमर,प्रदीप तोमर मोन्टू ,महेन्द्र धाकड, अमन धाकड,अवधेश रावत,बलराम,डॉ इरफान,डॉ मयंक,सतेन्द्र उपाध्याय,योगेन्द्र जैन,गुड्डू खान सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने इनका आतिशी स्वागत किया। जिसे देखकर वह गदगद हो गए।