RADIENT ग्रुप ने बांटे जरूरतमंदों को गर्म कपडे,खुशी से खिल उठे चहरें | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज संवेदना एक अभियान अर्न्तगत रेडियेण्ट ग्रुप शिवपुरी द्वारा ग्राम बॉसखेडी में जरूरत मंदो को कम्बल, गर्म कपडे एवं साडिया का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया । उक्त कार्यक्रम में रेडियेण्ट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं को ऐसे विद्यार्थी तैयार करना चाहिए जो समाज के लिए संवेदन शील हो इसी क्रम में छात्रों को ग्रामीण जीवन से परिचित कराने के लिए संवेदना एक अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

रेडियेण्ट ग्रुप की संचालिका खुशी खान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रतिजागरूकता की जरूरत है। इस अवसर पर रेडियेण्ट ग्रुप के प्रंबधक अखलाक खान ने कहा कि ग्राम वासियों को बिमारियों से बचने एवं साफ-सफाई से रहने के लिए जागरूक रहना चाहिए ।और सरदार हरभजन सिंह ने  बच्चो को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को कम्बल, गर्मकपडे एवं साडियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों के साथ ग्राम सरपंच प्रेमरावत, डॉ. गुपलेश शर्मा, शिक्षक राजीव नयन शर्मा, छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहें।