पिछोर। शिवपुरी जिले की न्यूज में ताजा अपडेट जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र से रही है,थाने अंतर्गत क्षेत्र में आने वाली एक पत्थर फर्शी की खदान में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि इस खदान के ठेकेदार इस युवक की अस्पताल में लाश को छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मग्र कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र में ढोंगा गांव के नजदीक कसई खदान में आधीरात सफाई का काम चल रहा था। बताया जा रहा हैं कि यह उक्त खदान की सफाई आउट क्षेत्र में चल रही थी। खदान में नीलम उम्र 36 वर्ष पुत्र आशाराम यादव निवासी ग्राम ढोंगा की शुक्रवार-शनिवार की रात मौत हो गई है।
मृतक के चचेरे भाई ऊदल सिंह यादव का कहना है कि नीलम कसई खदान पर कैसे पहुंचे, इस बारे में पता नहीं। लेकिन यशपाल परमार निवासी पिपरोदा उबारी ने रात में फोन पर सूचना दी कि नीलम के ऊपर जेसीबी का पहिया चढ़ गया है।
यशपाल ने हमसे कहा कि जल्दी आ जाओ, फिर कहा पिपरौदा काली माता मंदिर आ जाओ। बताई जगह पहुंचे तो फिर से फोन कहा कि हम खनियाधाना आ गए हैं। खनियाधाना अस्पताल पहुंचने पर फिर से बताया कि हम झांसी निकल आए हैं।
बताया जा रहा है कि रात के समय अवैध खनन के लिए फर्शी पत्थर खदान की सफाई के लिए जेसीबी लाई गई थी। रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच जेसीबी नीलम के ऊपर चढ़ गई जिससे उसकी जान चली गई।
झांसी में शव छोड़कर भाग गए
ऊदलसिंह का कहना है कि यशपाल और उसके साथ नीलम का शव झांसी में ही छोड़कर भाग गए। झांसी अस्पताल से किसी ने खनियाधाना फोन पर सूचना दी। खनियांधाना से फोन पर व्यक्ति ने हमें बताया। इसके बाद शनिवार की सुबह 6 बजे झांसी पहुंचे और पीएम कराया। फिर शव लेकर गांव लौट आए।
