ललित मुद्गल। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान का ऐलान कर दिया है। इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन शिवपुरी में इसकी कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। सरल सवाल सीधा कलेक्टर मैडम से है। शिवपुरी में माफिया के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाएंगे क्या।
यहां तेल से लेकर खाने तक माफिया ही माफिया है
बताने की जरूरत नहीं की शिवपुरी जिला पूरी तरह से माफियाओं के कब्जे में है। यहां हर कदम पर माफिया नजर आता है। केरोसिन माफिया, भू माफिया, अतिक्रमण कारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट माफिया, मेडिकल माफिया, अनाज माफिया, रेत माफिया, पत्ता माफिया और खदान माफिया तो है ही। यदि ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया तो आने वाला 1 साल इसी ऑपरेशन में बीत जाएगा। इन सब की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। पूरे जिले में मिलाकर कोई एक सौ के आसपास होंगे। अच्छी बात यह है कि किसी भी माफिया की इतनी पॉलिटिकल एप्रोच नहीं है कि वह कलेक्टर का ट्रांसफर करा दे। यहां का माफिया रिश्वत देकर कार्रवाई से बचता है। अब देखना यह है कि कलेक्टर मैडम क्या कोई कदम उठाती हैं।
