नरवर। जिले की नरवर तहसील अंतर्गत बीते शनिवार को 'प्रतिभाओं की खोज' प्रतियोगिता अंतर्गत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग जुटे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और देश की रक्षार्थ सेना में शामिल होने का जोश व जुनून दिखाया। जानकारी के अनुसार दौड़ प्रतियोगिता में शामिल करीब 250 प्रतिभागी ग्वालियर, शिवपुरी, डबरा, दतिया, करैरा क्षेत्र से शामिल हुए।
जिनमें से सबसे कम समय में 5 कि.मी. की दौड़ पूरी कर अजब सिंह बघेल करैरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर गौरव शर्मा ग्वालियर व प्रदीप रावत सेसई तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम पुरस्कार राशि के रूप में 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2500 रुपये तथा तृतीय पुरस्कर के रूप में1500 रुपये व मैडल फौजी भाइयों की ओर से प्रदान किए गए।
इसके अलावा टॉप टेन में शामिल विजेताओं कल्लन यादव कोलारस, सतेंद्र गुर्जर सिलागर, राजेन्द्र कुशवाह काशीपुर, लक्ष्मण कुशवाह चिन्नोद, कम्मोद बघेल, पंकज बैस ग्वालिया, सत्यवीर व नीलेश शर्मा को भी 1000 रुपये प्रत्येक प्रतिभागी को दिए गए।
श्री फौजी ने बताया कि पुरस्कार राशि करैरा विधायक जसमन्त जाटव की ओर से हमें उपलब्ध कराई गई, जिसके लिए उन्होंने मंच से करैरा विधायक को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा मंच पर मौजूद सम्मानीय वरिष्ठजनों का भी सम्मान माला पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर फौजियों द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार जिले की नरवर तहसील के ग्राम सौन्हर के फौजी भैया नाम से प्रसिद्ध बीएसएफ जवान व सक्रिय समाजसेवी ब्रजेश सिंह उर्फ भोला फौजी एवं राजेन्द्र सिंह गुर्जर (फौजी) ने क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए पूरे जोश के साथ तैयारी में लगे है, उनके लिए विशेष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उन्हें सेना भर्ती से संबंधित टिप्स भी दिए।
यहाँ उल्लेखनीय है कि भोला फौजी जब भी छुट्टी पर आते हैं, वे क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां आयोजित कराते रहते हैं। इससे पहले वे प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम में ही दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराते रहे हैं।
ब्रजेश सिंह फौजी ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में देश की सेवार्थ सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों का जुनून व उत्साह सराहनीय है। लेकिन कई बार छोटी गलतियों की वजह से बहुत से युवा साथी सेना भर्ती के फिजिकल टेस्ट में चूक जाते हैं।
इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा साथियों को उनकी शक्ति की पहचान कराना, उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना, उन्हें सम्बल देना व उनमें निखार लाना है। हमने 5 कि.मी. मैराथन दौड़ का आयोजन क्षेत्र के समस्त युवा साथियों की मांग पर सभी साथियों के सहयोग से रखा।
जिसमें नरवर स्थित कृषि उपज मंडी मगरौनी से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नरवर तक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमें स्थानीय प्रशासन व सभी साथियों का भरपूर सहयोग मिला।
