CID की मांग:वरिष्ठ शिक्षिका ने कहा मेरे निर्दोष परिजनो को हत्या के मामले में फंसाया गया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किए हत्या व बलवा के मामले में महिला शिक्षक ने गृहमंत्री व पुलिस महानिर्देशक को शिकायती आवेदन पत्र भेजकर मामले की पुन: व सीआईडी जांच किए जाने की मांग की है।

शकुंतला यादव वरिष्ठ शिक्षिका दिनारा ने गृहमंत्री व पुलिस महानिर्देशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को एक शिकायती आवेदन पत्र भेजकर मांग कि है कि दिनारा की मृतक महिला रामदेवी (45) पुत्री ज्ञान सिंह की मौत 3 दिसंबर को ग्वालियर में हुई थी। जिसकी मार्ग कायम किया गया था।

लेकिन दिनारा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मेरे परिजन धनंजय यादव, निक्की यादव, भुल्ली यादव, अभिषेक यादव, नितेश यादव पर झूठा हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जो कि गलत है। महिला शिक्षिका ने मांग की है कि मामले की जांच पुन: कराई जाए साथ ही सीआईडी से कराई जाए जिससे निर्दोष लोगों को बचाया जा सके।