रोड किनारे बस का इंतजार कर रहे मां बेटे को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, दोनों गंभीर | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के डगोरा तिराहे पर सुबह बस का इंतजार कर रहे मां बेटे को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिससे दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार भरत रघुवंशी निवासी विनेका अपनी मां मुन्नी बाई रघुवंशी के साथ की पुलिया पर बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी रन्नौद की और से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 6073 ने तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए रोड किनारे बैठे दोनों मां बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।