खनियाधाना। खबर जिले के जिले के खनियाधाना थाना के अंतर्गत ग्राम बर्बटपुरा छिराई से आ रही है। जहां बीते रोज एक नवविबाहिता की लाश अपने ही घर में खटिया पर मिली। माना जा रहा है कि इस महिला की गला दबा कर हत्या की गई है। इस घटना के बाद से ही म्रतिका का पति फरार है जिससे इस मामले में हत्या के संदेह को पुलिस गंभीर मान रही है। हालांकि इस मामले में पुलिसियां रजिस्टर में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। अब मामला नव विबाहिता होने के चलते इस मामले की जांच एसडीओपी पिछोर कर रहे है।
जानकारी के अनुसार टीआई सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम बर्बटपुरा छिराई में रहने वाली एक महिला बंदना 22 उम्र पत्नी शिवराज आदिवासी की लाश उसके घर में खटिया पर पड़ी हुई है। सुचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल करना शुरू कर दी। इधर पत्नी की मौत के बाद उसका पति शिवराज गायब हो गया। जिसके बाद पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर चल रही है।
जाँच के बाद पुलिस का मानना है कि महिला की शायद गला दबाकर हत्या की गई है। इधर टीआई का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आने और पति के मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।