नरवर रोड पर मडीखेडा डैम के पास सडक पर देखा गया तेंदुआ | narwar news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शनिवार रात एक जीप सवार को तेंदुआ सड़क पार करता नजर आया। जैसे ही जीप की रोशनी तेंदुए पर पड़ी। वह सड़क के दूसरे छोर पर पहुंचा और झाड़ियों में जाकर छुप गया।

दरअसल ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक महेश मिश्रा और उनके टीम के सदस्य जब डैम से रात 9 बजे शिवपुरी की ओर आ रहे थे, तभी उनकी जीप के सामने सड़क पर एकाएक तेंदुआ नजर आया। जीप की लाइट की तेज रोशनी में आसानी से दिखाई दे रहा तेंदुआ देखते ही जीप की गति धीमी कर ली गई।

तेंदुआ भी सड़क के दूसरे छोर पर जा पहुंचा और झाड़ियों में छिप गया। इस इलाके में अक्सर तेंदुआ दिखाई देता रहा है। दो माह पहले डैम के समीप एक चौकीदार की बकरी को भी तेंदुए ने निशाना बना लिया था, जबकि गाय और अन्य शिकार भी यहां किए जाने के प्रमाण मिलते रहे हैं।

यहां के निवासियों का कहना है कि वैसे तो मानव को तेंदुआ कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा, लेकिन असावधानी परेशानी का सबब बन सकती है। इसलिए रात को इस इलाके से दो पहिया वाहन से गुजरना खतरनाक साबित हो सकता है। वन्य प्राणी में तेंदुआ सबसे शातिर माना जाता है। यह पेड़ पर भी आसानी से चढ़ जाता है। इसलिए इस प्राणी से सावधानी रखना चाहिए