शिवपुरी। कहते हैं कि सोशल मिडिया पर दोस्ती के नाम पर लोग धोखाधडी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला कल शिवपुरी में देखने में मिला। बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी के एक युवक की दोस्ती कानपुर में रहने वाली एक युवती को धोखा देकर बुलाया और उसका मोबाईल और पर्स लेकर भाग गया। अब मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को शिवपुरी बस स्टैंड की पुलिस चौकी पर खड़ी डायल 100 के हैड कांस्टेबल सुरेश शर्मा और पायलेट हरीश शाक्य के पास 19 साल की युवती आई। उसने अपना नाम नेहा सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कानपुर बताया।
नेहा ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती शिवपुरी के रहने वाले आदित्य गुप्ता से फेसबुक के माध्यम से हो गई।बताया जा रहा हैं कि आदित्य ने अपनी बहन की शादी होने का झांसा देकर नेहा को कानपुर से शिवपुरी आने को कहा।
नेहा ने आदित्य के निमत्रंण पर कानपुर से शिवपुरी आने का प्लान बनाया और कानपुर से झांसी ट्रेन में बैठकर आ गई,जो शनिवार की रात झांसी पहुंची। आदित्य उसे लेने झांसी पहुंच गया था,रात अधिक होने के कारण शिवपुरी आने के लिए कोई साधन नही मिला। आदित्य ने नेहा को होटल में रूकने का आग्रह किया।
झांसी रेलवे स्टेशन पर रात बिताई और सुबह बस पकड़कर दोनों शिवपुरी पहुंचे। बस स्टैंड पर उतरते ही नेहा सिंह ने बाथरूम जाने की बात कही और अपना मोबाइल व पर्स आदित्य को दे दिया। वापस लौटी तो आदित्य गायब था।
आरोपी युवक की प्रोफाइल नहीं मिली
नेहा का मोबाइल चोरी चला गया, पुलिस ने दूसरे मोबाइल पर आदित्य की प्रोफाइल तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हुआ। बाद में नेहा को सिटी कोतवाली लाए और आवेदन लिखवाया। इसके बाद बस का टिकट देकर वापस कानपुर के लिए रवाना कर दिया है। आदित्य जो पर्स ले गया है उसमें युवती अपने ढाई हजार रुपए बता रही है।