3 वर्षीय बेटे को पानी में डूबोकर मारने वाला हत्यारा बाप गिफ्तार | narwar news

Bhopal Samachar

नरवर। जिले के नरवर तहसील की मगरौनी चौकी अंतर्गत आने वाले ठाटी गांव में अपनी पत्नि को मायके से अपने साथ लेने आया पानसिंह उर्फ रवि जाटव के साथ पत्नि साथ आने को तैयार नही हुई तो पान सिंह अपने दोनो बेटो को लेकर एक कुंए में कूंद गया जिससे उसके छोटे बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद पानसिंह फरार हो गया था। अब इस मामले में खबर आ रही हैं कि पुलिस ने पानसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।  

जानकारी मुताबिक पानसिंह उर्फ रवि जाटव निवासी घोसीपुरा ग्वालियर अपनी पत्नी को मायके से ले जाने क लिए नरवर की मगरौनी चौकी के ठाटी गांव आया था। यहां आरोपी ने खेत पर पत्नी को साथ चलने की जिद की। लेकिन पत्नी किसी सूरत पर चलने राजी न हीं हुई।

आरोपी ने 22 नवंबर की सुबह 11 बजे अपने 3 साल के बेटे प्रियांशु और 5 साल अंशु जाटव को कुएं में फेंक दिया। खुद भी कुएं में कूद गया। ऊपर गिरने से छोटा बेटा प्रियांशु नीचे दब गया और चार फीट पानी से भरे कुएं में डूबने से प्रियांशु की मौत हो गई। जबकि अंशु बाहर गया था। घटना के बाद आरोपी पानसिंह भाग निकला।

पुलिस ने आरोपी की तलाश ली। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह 8 बजे बिलौनी के जंगल में तालाब किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह दो दिन तक जंगल में बेरी के बेर खाकर रहा। तालाब में पानी पिया। बता दें कि आरोपी पति पानसिंह के खिलाफ उसकी पत्नी मनीषा जाटव ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।




Cookie Policy Privacy Policy Refund Policy Terms and Conditions Contact Us
Copyright@2019-20 DB Corp Ltd. All Rights Reserved