सडकों पर कचरा डाला तो खेर नहीं,कलेक्टर के शक्त निर्देश,हटेंगे होर्डिंग्स | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा होर्डिंग्स हटाने संबंधी निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सीएमओ को स्पष्ट कहा है कि अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही करें। शहर में साफ-सफाई पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका सीएमओ, एसडीएम के साथ मिलकर योजना बनाकर काम करें। जहां कहीं भी अवैध अतिक्रमण है, तो उसे हटाने की कार्यवाही करें। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों अथवा दुकानों आदि के द्वारा कूड़ेदान नहीं रखे गए हैं और सडक़ों पर कचरा गंदगी फैलाई जा रही है, तो ऐसे लोगों से जुर्माना बसूलें और उन्हें समझाईस भी दें। सोमवार को सभी नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ बैठक रखी गई।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की उन्होंने शिवपुरी सीएमओ को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में गंदगी नहीं दिखना चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सफाई कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करें। उन्होंने कहा है कि रूटीन मेंटिनेंस के कार्यों में लापरवाही नहीं दिखना चाहिए। अधिकारी फील्ड में भ्रमण करके व्यवस्थाए देखें।