शिवपुरी। देश की आर्थिक बदहाली के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि सोने की चिडिय़ा कहलाने वाले भारत देश को आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने के लिए वह आवश्यक हस्तक्षेप करें।
जिला कांग्रेस ने आज ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर एमएम हॉस्पिटल के पास धरना दिया और इसके बाद कांग्रेसी कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि केंद्र में भाजपा सरकार की नीतियों के चलते हमारा देश आर्थिक रूप से बेहद मंदी के दौर से गुजर रहा है।
आरबीआई ने स्वयं मंदी के सबूत दिए हैं तथा लेनदेन 88 प्रतिशत कट गया है। इस वर्ष अप्रैल 2019 से सितम्बर 2019 तक कमर्शियल सेक्टर में 90 हजार 995 करोड़ का ही लेनदेन हुआ जबकि पिछले साल इसी दौरान 7 लाख 36 हजार 87 करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ।
देश में आर्थिक मंदी से मचे हाहाकार के बीच आरबीआई ने 30 साल में पहली बार अपने रिजर्व से सोना बेचा। सरकार की नीतियों के कारण साल 2018 में 110 लाख नौकरियां छिन गईं और बेरोजगारी की दर बढक़र 7.4 प्रतिशत हो गई। मंदी के कहर के चलते एयर इंडिया को 8400 करोड़ का घाटा हुआ। मंदी की मार से इंडिगो के मुनाफे में 150 प्रतिशत की कमी आई है। ऑटो सेक्टर की 10 लाख नौकरियां खतरे में हैं।