नाले में मिली लाश की हुई शिनाख्त, दीवार पर सर मार-मारकर हत्या करने का अनुमान | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के मोती बाबा मंदिर के पीछे स्थित नाले के किनारे एक 20 वर्षीय युवक क अज्ञात व्यक्ति ने सिर कुचली लाश मिली है। लाश को देखकर अनुमान लगाया जा रहा कि उसकी हत्या की गई है। लाश की स्थिती और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो के आधार पर कहा जा सकता हैं कि मृतक की हत्या दिवार पर सर मार मारकर की होगी।

बताया जा रहा हैं कि आज सुबह जब नाले में लाश मिली तो आसपास के लोग इकठठे हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई,भीड में शामिल एक युवक आया उसने कहा कि कपडो से तो यह मेरा भाई लग रहा है। जब उसने पास आकर देखा तो लाश की शिनाख्त बेबू खान के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार मृतक बेबू पुत्र खुर्रम खां शाहिद पठान की फर्नीचर की दुकान पर कारपेंटर का काम करता था।मृतक के भाई के अनुसार कल बेबू ने अपने मालिक शाहिद पठान से 2400 रूपए लिए थे और एक मोबाईल जियो कंपनी का खरीदा था जिसे लेकर वह शाम को घर आया था। लेकिन शाम करीब 4 बजे वह घर से निकल आया था। लेकिन रात को घर वापस नही लौटा।

  रात को बेबू घर नही आया तो उसके परिजनो ने उसकी तलाश की लेकिन वह नही मिला,लेकिन आज सुबह उसकी लाश मोती बाबा मंदिर के पीछे नाले में पडी मिली। बेबू खान का चेहरा खून से लथपथ था और चेहरा भी चोटिल था। खून के छिंटे जमीन पर और पास में स्थित दीवार पर पडें हुए थे।

बताया जा रहा हैं कि मौके पर ऐसा कोई पत्थर नही मिला जिसे पटककर उसकी हत्या की गई हो। एसडीपी शिवसिंह भदौरिया का कहना हैं कि जहां लाश पडी है वहां एक दिवार भी हैं प्रथम दृष्टया ऐसा लगता हैं कि किसी ने उसका चेहरा दीवार पर मार मारकर उसकी हत्या की हो। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

लूट के लिए हत्या करने की भी अशंका
मृतक बेबू खान ने कल एक नया मोबाईल खरीदा था जो आज सुबह मिली लाश से बरामद नही हुआ,ऐसा लगता था कि किसी ने उसकी हत्या लूट के उददेश्य से की हो। हालाकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नही की हैं। मृतक के भाई ने बेबू का मोबाईल नही बता पाया है। मोबाईल मिलने पर पुलिस इसकी जांच सभी बिन्दुओ से करेंगी।

बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर लाश पीएम हाउस पहुंचा दी। प्रथम दृष्टी में ही उक्त मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं।