फोन कर युवक को बुलाया, बोला ज्यादा हवा में है और फायर झौंक दिया, बाल-बाल बचा | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ने तीन आरोपीयों पर फोन पर बुलाकर गालीगलौच कर कट्टे से फायर झौंक दिया। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना दिनारा थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र मदन खटीक उम्र 21 साल निवासी दिनारा के मोबाईल पर सुबह लगभग 11 बजे मोबाईल नंबर 9977532564 से फोन आया कि में विकाश बोल रहा हूं। मुझे आपसे किसी काम के सिलसिले में मिलना है आप चंदावरा रोड पर आजा। जिसपर सौरभ अपने मित्र राजवीर यादव के साथ अपने स्कूटर से चंदावरा रोड पर पहुंचा। जहां एक डीलेक्स बाईक पर तीन लोग खडे हुए थे।

जैस ही पीडित ने उक्त युवक में से किसी का नाम विकास है क्या तो युवक में से एक ने अपना नाम विकास बताया और उसके साथ दो युवक वही खडे रहे। सौरभ को देखते ही आरोपी विकाश ने कहा कि तू हवा में मत उड़ औऱ इतना कहते ही कट्टे से हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देते दी औऱ तीनो बदमाश डीलक्स बाइक पर सवार होकर भाग गए । पुलिस ने फरयादी सौरव खटीक की रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाश सहित विकास यादव निवासी ग्राम ग्योरा थाना रक्सा जिला झांसी के खिलाफ धारा 336 का मामला दर्ज कर जाँच में लिया।