पिछोर। जिले के पिछोर नगर की संकटमोचन कॉलोनी में नलजल योजना के तहत की गई खुदाई के बाद ठेकेदार ने खुदाई से निकला मलबा सडक़ पर ही छोड़ दिया है जिससे वहां आवागमन बंद हो गया है और रास्ता बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों के वाहन घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
यहां तक कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। मलबा नालियों में भरने से नाली का गंदा पानी उफनकर सडक़ पर आ गया है। जिससे वहां दलदल की स्थिति भी बन गई है और गंदगी में मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका भी काफी बढ़ गई है।
कॉलोनी के मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, संतोष पंडित, कमल आदिवासी, राकेश जाटव सहित अनेकों लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को हल कराया जाए और मलबा हटवाकर रास्ता बहाल किया जाए।