जुए के फड पर पुलिस का छापा, 11 जुआरी दबौचे

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम चंदू पहाड़ी में रविवार की सुबह पुलिस ने वहां चल रहे एक जुए के फड़ पर दबिश देकर 11 जुआरियों को 5 हजार 800 रूपए और एक ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त सभी जुआरी हारजीत का दांव लगा रहे थे।

उनमें अजय पुत्र  प्रागीलाल जाटव, सचिन पुत्र सीताराम लोधी, केशव पुत्र हीरालाल लोधी, नंदन पुत्र करनसिंह लोधी, राजपाल पुत्र बाबूलाल लोधी, ब्रजेश पुत्र सबरजीत लोधी, रतीराम पुत्र हरभजन लोधी निवासीगण कछौआ, हल्के पुत्र रघुवीर प्रसाद झा, ब्रजेश पुत्र वृन्दावन लोधी निवासीगण चंदू पहाड़ी, महेश पुत्र सीताराम लोधी, सुनील पुत्र मिहिलाल लोधी निवासीगण घटवरा शामिल है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है।