शिवपुरी। कांग्रेस की सरकार हमेशा से ही जन हितेषी सरकार रही है और हमारे महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमेशा ही क्षेत्र के गरीबों और असहाय व कमजोर तबके के लोगों को मदद पहुुंचाने का कार्य किया है, मंच से अपने उद्गार व्यक्त करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि ज्योतिरादित्या सिधिया और कांग्रेस दोनो का ही लक्ष्य राजनीती नहीं वल्कि जनसेवा रहा है।
मौका था मुख्य मंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत भूमिहीनों को पट्टे बांटने का। शनिवार को दोपहर में शहर के कम्युनिटी हाॅल पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संवोधित करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस सरकार ने भूमिहीनों को पट्टे बांटे वल्कि इससे पूर्व भी कांग्रेस सरकार यह कार्य कर चुकी है।
इस मौके पर बीस वाई बीस आकार के जमीनों के पट्टे मनियर आदिवासी वस्ती, कठमयी आदिवासी वस्ती, पुरानी शिवपुरी तलैया मौहल्ला में कुल 65 पट्टे बांटे गये। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा , एस.डी.एम. अतेन्द्र सिंह गुरजर, नपा सी.एम.ओ. गोविन्द भार्गव, नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, आर .आई पूरन कुशवाह और ए.आर.आई. यसपाल जाट, गजेन्द्र जैन, सुभाष कुशवाह सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं पट्टा धारक मौके पर मौजूद रहे।