शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि बजरंग दल के संयोजक के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा कबाड़े का सामान आपे सहित मशीने जलकर राख हो गई। इस मामले की सूचना बजरंग दल के संयोजक ने कोतवाली पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
इस दौरान सबसे बडी बात यह है कि बजरंग दल के जिला संयोजक के इस गौदाम के बाहर कुछ दिनों पूर्व भी कोई अज्ञात लोग धमकी भरे पर्चे चिपकाकर गए थे। श्री पुरी का कहना है कि एक माह पूर्व किसी ने उनके गोदाम पर धमकी भरा पत्र चिपकाया था। उन्हें आशंका है कि जिन लोगों ने यह पत्र चिपकाया था उन्हीं लोगों ने उनके गोदाम को आग लगाई है, क्योंकि पत्र में उन्हें एक माह का समय दिया गया था जो कल पूरा हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और आसपास के लोगो पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार बजरंग दल के जिलामंत्री विनोदपुरी ने लालमाटी में गोस्वामी ट्रेडर्स के नाम से गोदाम संचालित करते हैं। कल श्री पुरी प्रतिदिन की तरह अपना गोदाम बंद कर घर आ गए थे। इसी दौरान उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे उनका लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। श्री पुरी ने इस घटना को पूर्व में दी गई धमकी का परिणाम बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।