करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा थाना क्षेत्र के टोडा पिछोर तिराहे से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक बाईक का टायर फट जाने से बाईक पर सबार एक अधेड की बाईक से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार करैरा के टोडा पिछोर तिराहे पर बीती रात्रि एक चलती बाइक का अचानक टायर फट गया जिससे बाइक चला रहा 50 वर्षीय ब्रज लोधी पुत्र भग्गी लोधी निवासी टोडा पिछोर गिरकर घायल हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
