शिवपुरी। शहर के जाने माने भूसा व्यवसायी रामचरणलाल शिवहरे का शुक्रवार को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। श्री शिवहरे बीमा अभिकर्ता विनोद शिवहरे, हरिओम, प्रमोद और दिनेश शिवहरे के पिता थे। उनका अंतिम यात्रा शाम 4 बजे गौतम विहार कॉलोनी से निकाली जाएगी जो मुक्तिधाम पहुंचेगी।
जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री शिवहरे के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री शिवहरे के निधन पर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, समाजसेवी महेंद्र गोयल, ललित मोहन गोयल, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, रामसेवक गुप्ता सहित समाजबंधुओं, समाजसेवियों एवं पत्रकारगणों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।