बच्चों के साथ मिलती है एक अनोखी खुशी: शुभम गर्ग मामा | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज बाल दिवस के उपलक्ष पर शास. कन्या हाइस्कूल सदर बाजार शिवपुरी में आज समाज सेवी मध्यदेसी अग्रवाल समाज के सहमंत्री शुभम मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल,सुदर्शन प्रधान, महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल के साथ आज स्कूल में वाल दिवस पर बच्चों को सामग्री स्टडी मटेरियल प्रदान कर केक काट कर मनाया गया।

जिसमे प्राचार्य श्री एनके जैन द्वारा वाल कल्याणिक योजना के बारे में बताया व बच्चों को यह संकल्प दिलाया कि स्कूल प्रतिदिन आएं साथ ही मेले का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया जिसमें बच्चों ने खुदके हाथ से बनाई सामग्री गेम खान पान का स्टाल लगया।

जिसमे पूरे स्टाफ रामेश्वरदयाल गुप्ता, एन एस राजपूत,निखिल श्रीवास्तव,मनोज शर्मा,श्रीमती मधुमाला,दीप्ति, पुष्पा,आशा,संध्या,ज्योति, प्रेम,प्रभा श्री पवन जी एवं कु. प्रियंका भार्गव द्वारा सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।