मतदाताओं को जागरूक करने त्रिस्तरीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब का हुआ प्रशिक्षण | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु प्रत्येक विधानसभा स्तर पर त्रिस्तरीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब बनाए गए है। यह क्लब स्कूल, महाविद्यालय एवं आमजन को मतदाताओं के प्रति जागरूक करेंगे। इसी क्रम में संभाग स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए उच्च माध्यमिक शिक्षक डाॅ.रतिराम धाकड़ ने शुक्रवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में जिले की पांचों विधानसभा के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को त्रिस्तरीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब का प्रशिक्षण दिया।  

प्रशिक्षण के दौरान स्वीप प्रभारी रवि शर्मा ने त्रिस्तरीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब से संबंधित सांपसीढ़ी, गेम, चुनावी पाठशाला एवं निर्भिक होकर मतदान के साथ-साथ प्रत्येक मतदाता के मतदान का बराबर महत्व को केन्द्रित करते हुए उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को अपनी-अपनी विधानसभा में त्रिस्तरीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक पुस्तकें एवं अन्य सामग्री प्रदाय की है।

डाॅ.रतिराम धाकड़ ने प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की यह निरंतर अनूठी पहल मतदान के प्रति विश्वास एवं निष्ठापूवर्क लगन न केवल विद्यालयीन, महाविद्यालयीन बल्कि आमजन को प्रजातंत्र के महत्व को समझने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरे मनोयोग एवं लगन के साथ क्लब के माध्यम से होने वाली गतिविधियों को चरितार्थ एवं साकार करते हुए विधानसभा स्तर पर सम्पन्न कराएगें।

शिवपुरी विधानसभा से नियुक्त मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक संचालक शिक्षा मनोज निगम, प्राचार्य शासकीय माॅडल हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी विनय बेहरे ने निर्वाचन के दौरान प्राप्त अनुभवों को इस प्रशिक्षण में साझा करते हुए क्लब को आकर्षक बनाने हेतु विचार व्यक्त किए।