शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने भोपाल के एक व्यापारी मुशीर अहमद पुत्र रफीक अहमद खान के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 46 हजार 510 रूपए निकाले जाने को लेकर प्रकरण कायम किया है। उक्त व्यापारी के पास गुरूवार की सुबह 11 बजे एक अज्ञात फोन कॉल आया था और उसी कॉल के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से राशि निकल गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार मुशीर अहमद की ससुराल शिवपुरी है और गुरूवार को उनकी सास का देहांत हो गया था जिसमें शामिल होने के लिए वह भोपाल से शिवपुरी ए टू जेड वर्कशॉप स्टेडियम के पास जवाहर कॉलोनी आया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन कॉल आया।
जिससे बात करने के बाद उसके भोपाल शाखा में स्थित कोटक महेंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 46 हजार 510 रूपए निकल गए जिसका मैसेज उन्हें मोबाइल पर प्राप्त हुआ और उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो वह सकते में आ गए। तुरंत ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराकर रूपए निकलने की शिकायत देहात थाना पहुंचकर दर्ज कराई।