शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में आज मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा एवं राठौर युवा जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में शिवपुरी ईकाई ने रक्तदान शिविर लगाया।युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये सेवानिवृत्त नगरपालिका आर आई गोपाल राठौर ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदोपरांत युवाओं ने रक्तदान में अपनी अपनी हिस्सेदारी निभाई।शिविर शुरू होते ही यहां रक्तदान के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। रक्तदान करने आए लोगों का पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया और उसके बाद अस्पताल की टीम ने उनका चिकित्सीय परीक्षण किया। सब कुछ सही पाए जाने पर उन्हें रक्तदान की स्वीकृति दी गई।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राठौर ने बताया कि ने बताया कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ने अपना संपूर्ण जीवन इस राष्ट्र के लिए समर्पित किया इसीलिए उन्हें राष्ट्रवीर की उपाधि से सम्मानित किया जाता है इसी से प्रेरणा लेते हुए युवा प्रकोष्ठ द्वारा आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में उनकी पुण्यतिथि को सेवा पर्व करके मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज संपूर्ण मध्य प्रदेश में सभी जिलों में युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ एवं राठौर समाज के सहयोग से रक्तदान शिविर एवं सेवा कार्य के माध्यम से राष्ट्र की दुर्गादास राठौर जी की पुण्य तिथि को मनाया गया है। जिसमें प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज रक्तदान आयोजित किया गया और कहीं चिकित्सालय में फल वितरण वृक्षारोपण एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
डॉ राकेश ने कहा कि रक्त की एक बूंद से मरणासन्न व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है। रक्तदान से मनुष्य के शरीर में होने वाला रक्त संरचण ठीक रहता है।इस रक्त को किसी जरूरतमंद की नाडिय़ों में बहाने से ही मानवीयता के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे। रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकताअभियान चलाने की आवश्यकता है। दुनियां की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है। हमे आगे आकर रक्तदान के लिए समाज को प्रेरित करना होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पुरुषोत्तम राठौर, पूर्व सेवानिवृत्त नगर पालिका पूरन राठौर पार्षद, विष्णु राठौर पूर्व पार्षद, श्यामसुंदर राठौर, डॉ पवन राठौर, सुनील राठौर,गोपाल राठौर,राठौर युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र जीतु राठौर, राठौर समाज जिला संयोजक सोनू राठौर,विशाल राठौर,मोनू राठौर जीतू , गोपाल राठौर, सुनील राठौर इंदौर,श्रीमती गायत्री राठौर,नरेंद्र राठौर,रवि फतेहपुर,राकेश इंदिरा कॉलोनी, पिछड़ा वर्ग भाजपा महामंत्री आकाश,कुलदीप, कमल, रवि राठौर,विवेक राठौर, राकेश, हृदेश राठौर, विष्णु राठौर, विनोद राठौर, अनिल राठौर, पी एच ई राजेंद्र पप्पन राठौर,संतोष, केके राठौर राकेश आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।