जन सामान्य के लिए हितकारी है राष्ट्रीय लोक अदालतें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के वर्मा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वर्ष 2019 के नए कैलेण्डर के बाद से लोक अदालतों की संख्या में वृद्धि है यह वर्ष में 4 बार आयोजित होंगी, जिसमें इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 14 दिसम्बर को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होगी इसके पूर्व यह माह मार्च, जुलाई, सितम्बर में आयोजित हो चुकी है, इन राष्ट्रीय लोक अदालतों में आने वाले सभी प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा।

लोक अदालत में किसी भी तरह का प्रकरण हो ऐसे सभी प्रकरण जो समझौते योग्य होंगें उसमें उनका उचित निराकरण कर आपसी समन्वय के साथ मामले को सुलझाया जाकर समाप्त भी किया जाएगा। उक्त बात कही जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश श्री ए.के.वर्मा ने जो स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार व एड. ओमप्रकाश सूर्येन एवं एड.अजय गौतम भी मौजूद थे। 
G-W2F7VGPV5M