शिवपुरी। शिक्षा विभाग शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जमीन पर उतरने वाली हैं इसके लिए उसने पूरा प्लान भी तैयार कर लिया हैं। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के मप्र शिक्षा विभाग ने करीब 10 साल बाद पुनः बोर्ड पैटर्न पर 5वीं और 8वीं की परीक्षा होंगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और अधिकारी इस कवायद से शिक्षकों को अवगत करा रहे हैं,इसके तहत ही अब शिक्षा विभाग ने ग्रामीण स्तर पर पंचायतो का सहारा लिया हैं।
यह है शिक्षा विभाग का एक्शन प्लान
छोटे और बड़े गांव, गली-मोहल्ले और बस्तियों में आपको जल्द ही ढिंडोरा पिटता सुनाई देगा और इस ढिंडोरे की थाप पर उस गांव और बस्ती के शिक्षक बच्चों को उनके घर-घर जाकर पढ़ाई के तरीके और टिप्स देते नजर आएंगे। इतना ही नहीं ये शिक्षक बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करेंगे कि वे नियमित बच्चों को स्कूल भेजें। घर पर भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
ऐसे करेंगी शिक्षा विभाग पंचायते शिक्षा विभाग में गुणवत्ता लाने में मदद
इस पूरी कवायद में शिक्षा विभाग पंचायत विभाग का भी सहयोग लेगा। इसके लिए शिवपुरी जनपद सीईओ राजीव मिश्र ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश भी पत्र के माध्यम से जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने और उन्हें सजग करने के लिए संबंधित सचिव पंचायत क्षेत्र में ढोंडी पिटवाने की व्यवस्था करेंगे और संबंधित गांव के शिक्षकों से रोडमैप तैयार करवाकर उनके साथ ढिंडोरा पीटते हुए गली-गली जाएंगे।
अधिकारी भी करेंगे मॉनिटरिंग
इस पूरी कवायद में जहां शिक्षक घर-घर जाएंगे तो वहीं अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान इस बात की तश्दीक करेंगे कि गांव में ढिंडोरा पिटवाया गया या नहीं। इसके अलावा इस बात की भी समीक्षा करेंगे कि संपर्क के बाद स्कूल में बच्चों की नियमितता में कितना फर्क आया और अध्यापन संबंधी बिंदुओं को ढूंढकर उन्हें दूर करने के लिए क्या कुछ प्रयास किए गए।
लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं, बच्चे पूछ सकेंगे सवाल
इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में अब महज तीन महीने का समय बचा है। इसलिए इन बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी सुबह 10 बजे और शाम 4ः30 के बाद लगाए जाएंगी जिसमें बच्चों की कठिनाईयां चिन्हित कर उनका निराकरण शिक्षक कराएंगे। इसके अलावा बच्चे खुद भी परेशानी वाले बिंदुओं पर सवाल कर सकेंगे।
ये प्रयास भी होंगे
पूर्व में आयोजित बोर्ड पैटर्न की परीक्षा के प्रश्न पत्रों के साथ-साथ प्रश्न बैंक का अभ्यास कराया जाएगा। दोनों कक्षाओं में बच्चों की दक्षताओं व पाठ्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। लेखन विकसित करने डिक्टेशन प्रेक्टिस प्रतिदिन करवाई जाएगी। लेखनी सुधार का भी प्रयास होगा।
फैक्ट फाईल
शिवपुरी ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय 295,माध्यमिक विद्यालय 92,पांचवी कक्षा में अध्ययनरत बच्चे 3504,आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चे 3878
ये बोले अधिकारी
बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हो रहीं इन कक्षाओं की परीक्षा को लेकर यह नई कवायद कर रहे हैं। इससे बच्चों के अभिभावक भी जाग्रत होंगे। साथ ही शिक्षकों का सीधे अभिभावकों से संपर्क भी बढ़ेगा। इसके अलावा शाला स्तर पर भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।
अंगदसिंह तोमर, बीआरसीसी शिवपुरी।