शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नमोनगर में रहने वाली एक 42 वर्षीय महिला के साथ उसके पति प्रदीप कुमार दुबे ने बीती रोज जमकर मारपीट की। आरोपी को शंका थी कि उसकी पत्नि का किसी अन्य लोगों से संबंध है और इसी शंका के चलते वह उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 498ए और 323 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
पीडि़ता ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति प्रदीप पुत्र प्रेमनारायण दुबे निवासी नमोनगर के चरित्र पर शंका करता था और वह काफी लंबे समय से शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी मारपीट करता और उसे मानसिक रूप से प्रताडऩा देता था।
बीते बुधवार की शाम करीब 4 बजे उसका पति शराब पीकर घर आया और उससे कहने लगा कि वह उसके घर से जाने के बाद अन्य लोगों से संबंध स्थापित करती है। पति के इस घिनौने आरोप को उसने जब खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तुम्हे गलतफहमी हो गई है। इसी बात पर उसका पति विफर गया और उसने जमकर मारपीट शुरू कर दी जिससे उसको काफी चोटें आई हैं।
शराबी पति ने पत्नि को पीटा
कोतवाली क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन के पास रहने वाली एक महिला नीतू कुशवाह के साथ उसके पति अशोक कुशवाह पुत्र चिंटूलाल कुशवाह ने शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट कर दी। आरोपी ने डण्डों से नीतू पर प्रहार किए जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आ गईं। घटना के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से भी किया या पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सोची तो वह उसे जान से मार देगा।
घटना गुरूवार की शाम करीब 7 बजे घटित हुई और जब पति सो गया तो पीडि़ता अपनी शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नीतू की शिकायत पर से भादवि की धारा 498ए, 323, 506 के तहत कायमी कर ली।
