लापता सोनू को जमीन खा गई या आसमान निगल गया, 312 घंटे बाद भी सुराग नहीं

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर की फिजीकल चौकी थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि भारतीय विदयालय में चौकीदारी करने वाले कुशवाह का दमाद पिछले 8 नबम्बर से लापता हैं। बताया जा रहा हैं कि अंतिम बार छोटू किसके साथ देखा गया सब पिच्चर क्लियर हैं,लेकिन पुलिस छोटू तक नही पहुंच पा रही हैं। इस मामले में परिजन एसपी शिवपुरी से भी मिल चुके हैं।  

जानकारी के अनुसार बीते 8 नबंवर को भागीरथ पुत्र स्व:रामचरण कुशवाह भारतीय विदयालय के पीछे निवास करता हैं। प्रार्थी के साथ उसका दमाद छोटू कुशवाह पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 23 साल निवासी बगेधरी करैरा निवास करता था। भागीरथ कुशवाह का दमाद छोटू कुशवाह 8 नवबंर देवउठान वाले दिन अपने घर बागेधरी जाने निकला था।


बताया गया हैं कि छोटू कुशवाह 8 तारिख को सुबह साढे ग्यारह बजे शिवपुरी से निकला,लेकिन वह देर शाम तक भी अपने गांव नही पहुंचा। छोटू के ससुर ने अपने रिश्तेदारो के साथ छोटू को हर संभव स्थान पर खोजा लेकिन छोटू कही नही मिला। छोटू के ससुर भागीरथ ने 9 नवंबर को उसके लापता होने की सूचना फिजीकल पुलिस को दी।

जानकारी मिल रही हैं कि छोटू शिवपुरी से 8 नबंवर को अपनी सीडी डिलक्स बाईक क्रंमाक एमपी 33 एमएस 9029 से निकला था। पुलिस ने इस मालमेे में छानबीन की तो उसके मोबाईल की लोकेशन ने बताया कि छोटू का मोबाईल अमोला के पुल से वापस हुआ हैं और डबिया खुटेला की ओर लोकशन मिली थी।

छोटू कुशवाह की शादी 4 माह पूर्व भागीरथ कुशवाह की बेटी से हुई थी और वह घर जमाई बनकर शिवपुरी रह रहा था। छोटू की सास की मानसिक स्थिती सही नही हैं इस कारण ही छोटू अपनी पत्नि को लेकर अपनी ससुराल में रहता था। छोटू के गायब होने से उसकी पत्नि की भी मानसिक स्थिती बिगडती जा रही हैं। छोटू के घर और ससुराल के सभी लोग किसी भी अशंका को देखते हुए भय की स्थिती में है ओर टकटकी लगाकर पुलिस की ओर ताक रहे हैं।

बताया जा रहा हैं कि छोटू अपने दो दोस्त के साथ अंतिम बार देखा गया है। इसमें से 1 दोस्त जाकिर खांन निवासी करैरा को छोटू के परिजन पहचानते है और वह इसके साथ था। बताया जा रहा हैं कि छोटू का देास्त आपराधिक किस्म हैं। पुलिस छोटू के साथ देखे गए जाकिर खांन को तालाश चुकी हैं वह भी लापता हैं और उसका भी मोबाईल बंद आ रहा हैं।

इस पूरे प्रकरण में पिक्चर क्लीयर हैं कि छोटू के दोस्त जाकिर खांन के चुगंल में छोटू फसा गया हैंं। अंतिम बार छोटू को इसके साथ ही छोटू की मोटरसाईकिल पर बैठा देखा गया हैं। पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं,फिजीकल थाना प्रभारी का कहना हैं कि कुछ मोबाइल नंबरो की ट्रेस किया जा रहा हैं और जल्दी इस मामले को सुलझा लिया जाऐगा। घटना के लगभग 13 दिन हो चुके हैं। जितना समय निकल रहा हैं उतने ही परिजन भयग्रस्त हो रहे हैं।