भौंती में देवर ने पहले भाभी को गालियां दी फिर सिर फोड़ दिया | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भौंती कस्बे में बुधवार की सुबह देवर ने घरेलू विवाद पर अपनी भाभी का सिर पटा मारकर फोड़ दिया जिससे महिला के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सपना पत्नि प्रमोद कोली निवासी भौंती सुबह अपने घर पर मौजूद थी उसी समय आरोपी देवर सुनील कोली ने घरेलू विवाद को लेकर भाभी को गालियां देनी शुरू कर दी।

जब इसका विरोध पीडि़ता ने किया तो सुनील ने लकड़ी का पटा उठाया और सपना के सिर पर दे मारा जिससे सपना के सिर से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गई। बाद में परिवार के अन्य सदस्य उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के बाद पीडि़ता ने अपने पटवारी देवर पर मुकदमा दर्ज करा दिया।