दहेज के लिए की गई थी विवाहिता की हत्या, पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज | karera News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत ग्राम अंदौरा में पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में उसके पति, सास, ससुर व ननद पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम अंदौरा में रहने वाली महिला ने आग लगा ली है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। विवेचना के दौरान पता चला कि महिला को उसका पति दीपक यादव, ससुर दरयावसिंह यादव, सास सुखदेवी यादव, ननद निशा यादव निवासी ग्राम अंदौरा आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर आग लगने से महिला की मौत हो गई। विवेचना के बाद मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।