शिवपुरी। शहर के सिद्धी विनायक हॉस्पिटल में कोटा कांड में घायल मरीजों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह पुत्र केदारसिंह रावत ने शराब के नशे में धुत्त होकर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और रिसेप्शन पर बैठे रिसेप्शनिस्ट विशाल के साथ मारपीट कर दी।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरक्षक को काबू में किया और उसे मेडिल के लिए अस्पताल ले गए जहां उसका मेडिकल कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोटा में हुए हत्याकांड के दौरान घायल हुए तीन लोग शिवपुरी के सिद्धी विनायक हॉस्पिटल में उपचाररत हैं जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने आरक्षक राघवेंद्र सिंह रावत को नियुक्त किया था। यह आरक्षक पुलिस लाइन में तैनात है। बीती रात्रि करीब 12:30 बजे आरक्षक शराब के नशे में था और वह डयूटी के दौरान ही रिसेप्शन पर बैठे विशाल नामक युवक से बहस करने लगा।
आरक्षक का कहना था कि वह रिसेप्शन के काउण्टर पर बैठकर शराब पीएगा, लेकिन इसकी अनुमति विशाल ने नहीं दी तो आरक्षक ने रिसेप्शन में घुसकर उसकी पिटाई लगा दी और उस पर रायफल तान दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गई।
इसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची जो आरक्षक को लेकर वहां से आ गई तब कहीं जाकर स्टाफ की सांस में सांस आई। बताया जाता है कि आरक्षक राघवेंद्र सिंह रावत पर कोतवाली में एक गंभीर अपराध दर्ज है और वह उस मामले में आरोपी है।