शिवपुरी। सिंध जलावर्धन योजना के काम अलग-अलग भागों में बंटने के बाद भी गति नहीं पकड़ रहे। शहर में 26100 नए हाउस कनेक्शन की टेंडर प्रक्रिया के बाद अनुबंध में भी काफी वक्त लग गया है। नगर पालिका सीएमओ केके पटेरिया का कहना है कि संबंधित फर्मों से अनुबंध हो गया है। सात दिन बाद दोनों कंपनियां शहर में नल कनेक्शन देने का काम शुरू कर देंगी।
वहीं फिल्टर प्लांट और इंटेकवेल के लिए अलग से 33 केवी स्थायी कनेक्शन का जो काम शेष रह गया था, वह भी चालू करा दिया है। हफ्ते भर में यह काम पूरा हो जाने के साथ दो मोटरें भी एक साथ चला सकेंगे। जिससे जीआरपी पाइप लाइन की स्थिति का भी पता चल जाएगा। शेष टंकियों को जोड़ने के लिए भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
