बदरवास। खबर जिले के जनपद पंचायत बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इंदार में शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों को बिना कराए हुए ही शासकीय खजाने से धन राशि आहरित कर सरपंच और सचिव ने खुर्दबुर्द कर दी। बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत इंदार मैं लाखों रुपए की गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने बगैर निर्माण कार्य कराए लाखों की राशि डकार गए हैं हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं उक्त कारनामों में ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुन सिंह रघुवंशी के पुत्र रामकृष्ण रघुवंशी जो एक शासकीय शिक्षक हैं पंचायत के भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि थाने के सामने सीसी खरंजा मंजू जाटव के मकान से नए कुआं तक मंजूर हुआ था जिसकी राशि निकाली गई है लेकिन निर्माण कार नहीं हुआ है इसी तरह लोधी मोहल्ला में पुलिया निर्माण स्वीकृत हुआ था उसका भी निर्माण नहीं कराया गया है तथा धनराशि निकाल ली।
कोलारस विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत इंदार के अंतर्गत शासन द्वारा लोधी मोहल्ला में पुलिया निर्माण के लिए चार लाख रूपए, मंजू जाटव के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए सात लाख 47 हजार रूपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन सरपंच और सचिव ने बिना उक्त कार्य कराए ही शासकीय खजाने से एक लाख 69 हजार रूपए की धनराशि आहरित कर ली गई।
जबकि हकीकत यह हैं कि सरपंच और सचिव द्वारा जमीनी तौर पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया हैं साथ ही जनपद पंचायत बदरवास में पदस्थ सब इंजीनियर के भी उक्त कार्य में मिली भगत होने की शत प्रतिशत संभावना बनी हुई है। सब इंजीनियर द्वारा कार्य स्थल पर बिना निर्माण कार्य कराए जाने पर भी जनपद पंचायत में कैसे स्थल परीक्षण रिपोर्ट दस्तावेजों में कैसे प्रस्तुत कर दी गई। वहीं जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भी धनराशि पर हस्ताक्षर कर दिए गए। जिससे यह तथ्य स्पष्ट होता हैं कि सरपंच सचिव ही नहीं जनपद पंचायत के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक उक्त घालमेल में शामिल हैं।
अन्य निर्माण कार्यों में भी घालमेल की संभावना
ग्राम पंचायत इंदार में शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा शासकीय नुमाईदों से सांठगांठ कर बड़े स्तर पर ग्राम विकास की शासकीय योजनाओं को जमकर पलीता लगाया गया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में दर्जनों ऐसे काम है जिनकी बगैर काम किए राशि आहरण कर ली है।
सीसी रोड मंजू जाटव के मकान से कुआं तक, पुलिया निर्माण लोधी मोहल्ला, सडक़ निर्माण छात्रावास से रघुवीर केवट के घर तक, सडक़ निर्माण हरिजन बस्ती से नया गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य कराए जाने थे लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता हैं, यदि गौर फरमाऐं तो खेत तालाब जैसे कई ताल-तलैयाओं का भी निर्माण कागजों में ही हो गया हैं और उसकी धनराशि भी आहरित कर ली गई हैं। इसकी यदि ईमानदारी से जांच कराई जाती हैं तो सरपंच सचिव ही नहीं जनपद पंचायत के अधिकारियों तक आंच आ सकती हैं।
इनका कहना हैं
हमने निर्माण करने के लिए एक किस्त निकाली हैं जल्द ही काम शुरु कर रहे हैं।
सुरेश जाटव, रोजगार सहायक इंदार
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने बगैर निर्माण कार्य कराए लाखों की राशि डकार गए हैं हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं उक्त कारनामों में ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुन सिंह रघुवंशी के पुत्र रामकृष्ण रघुवंशी जो एक शासकीय शिक्षक हैं पंचायत के भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि थाने के सामने सीसी खरंजा मंजू जाटव के मकान से नए कुआं तक मंजूर हुआ था जिसकी राशि निकाली गई है लेकिन निर्माण कार नहीं हुआ है इसी तरह लोधी मोहल्ला में पुलिया निर्माण स्वीकृत हुआ था उसका भी निर्माण नहीं कराया गया है तथा धनराशि निकाल ली।
कोलारस विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत इंदार के अंतर्गत शासन द्वारा लोधी मोहल्ला में पुलिया निर्माण के लिए चार लाख रूपए, मंजू जाटव के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए सात लाख 47 हजार रूपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन सरपंच और सचिव ने बिना उक्त कार्य कराए ही शासकीय खजाने से एक लाख 69 हजार रूपए की धनराशि आहरित कर ली गई।
जबकि हकीकत यह हैं कि सरपंच और सचिव द्वारा जमीनी तौर पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया हैं साथ ही जनपद पंचायत बदरवास में पदस्थ सब इंजीनियर के भी उक्त कार्य में मिली भगत होने की शत प्रतिशत संभावना बनी हुई है। सब इंजीनियर द्वारा कार्य स्थल पर बिना निर्माण कार्य कराए जाने पर भी जनपद पंचायत में कैसे स्थल परीक्षण रिपोर्ट दस्तावेजों में कैसे प्रस्तुत कर दी गई। वहीं जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भी धनराशि पर हस्ताक्षर कर दिए गए। जिससे यह तथ्य स्पष्ट होता हैं कि सरपंच सचिव ही नहीं जनपद पंचायत के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक उक्त घालमेल में शामिल हैं।
अन्य निर्माण कार्यों में भी घालमेल की संभावना
ग्राम पंचायत इंदार में शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा शासकीय नुमाईदों से सांठगांठ कर बड़े स्तर पर ग्राम विकास की शासकीय योजनाओं को जमकर पलीता लगाया गया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में दर्जनों ऐसे काम है जिनकी बगैर काम किए राशि आहरण कर ली है।
सीसी रोड मंजू जाटव के मकान से कुआं तक, पुलिया निर्माण लोधी मोहल्ला, सडक़ निर्माण छात्रावास से रघुवीर केवट के घर तक, सडक़ निर्माण हरिजन बस्ती से नया गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य कराए जाने थे लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता हैं, यदि गौर फरमाऐं तो खेत तालाब जैसे कई ताल-तलैयाओं का भी निर्माण कागजों में ही हो गया हैं और उसकी धनराशि भी आहरित कर ली गई हैं। इसकी यदि ईमानदारी से जांच कराई जाती हैं तो सरपंच सचिव ही नहीं जनपद पंचायत के अधिकारियों तक आंच आ सकती हैं।
इनका कहना हैं
हमने निर्माण करने के लिए एक किस्त निकाली हैं जल्द ही काम शुरु कर रहे हैं।
सुरेश जाटव, रोजगार सहायक इंदार