कोलारस में कांग्रेसीयों ने जननी एक्सप्रेस को हरीझंडी दिखाकर किया रवाना

Bhopal Samachar

कोलारस । स्वास्थ सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने भोपाल से कई एम्बूंलेंसो को प्रदेश भर में भेजा है। जिसके तहत दो जननी एक्सप्रेस कोलारस पहुंची जहां कांग्रेसियो ने जननी एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कोलारस में पहले भी दो जननी एक्सप्रेस मारूती ओमनी के रूप में थी जिनहे कई गांवो में सडक के खराब होने के चलते आने जाने दिक्कत आती थी इस समस्या को लेकर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से और माननीय मंत्री तुलसी सिलावट जी से निवेदन किया गया।

जिसके बाद कांग्रेस सरकार द्वारा दो बोलेरो वाहन कोलारस और लुकवासा के लिए दी गई है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी कि तरफ से श्रीमंत सिंधिया और मंत्री जी को सभी कांग्रेसियो ने नई सौगात के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, डाॅ विवेक शर्मा, डाॅ आनंद जैन, धमेन्द्र जैन पल्लन, सौहन गौड़, ओपी भार्गव सहित कई कांग्रेसी नेता और पार्षद मौजूद रहे।