मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह: जनपद अध्यक्ष और नपाउपाध्यक्ष ने लगाया प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर अपनी उपेक्षा का आरोप मढ़ा है। जनपद अध्यक्ष पारम रावत, नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा और पार्षद आकाश शर्मा का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें विधिवत निमंत्रण पत्र देकर बुलाया, लेकिन समारोह में उन्हें बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी गई। यह सब उस समय हुआ है जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे कोई बातचीत नहीं की और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर के अभिनंदन समारोह से उन्हें दूर रखा गया। श्री नागर के सम्मान समारोह में उन्हें बुलाया नहीं गया और श्री नागर को एक माला पहनाने का भी उन्होंने कोई मौका नहीं दिया। यह उपेक्षा कलेक्टर श्रीमति अनुग्रह पी. और एसपी राजेश चंदेल के समक्ष की गई।

जनपद अध्यक्ष पारम रावत और नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने बताया कि भाजपा शासनकाल में तो उनकी उपेक्षा होती रही थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें आशा थी कि प्रशासन द्वारा उन्हें तवज्जो दी जाएगी, लेकिन मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला दिवसीय समारोह में उनका यह भ्रम भी दूर हो गया है। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अनुग्रह पी. मौजूद थी, लेकिन उन्हें आशा थी कि इस समारोह में जनप्रतिनिधियो को भी महत्व मिलेगा।

इसी कारण निमंत्रण पत्र मिलने के बाद वह समारोह में पहुंचे। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर के अभिनंदन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कायदे से श्री नागर का अभिनंदन जनप्रतिनिधि होने के नाते हमसे कराया जाना था, लेकिन हमें तो आमंत्रित हीं नहीं किया गया और न ही श्री नागर को माल्यार्पण करने का मौका दिया गया।

जनपद अध्यक्ष श्री रावत का कहना है कि अपनी सरकार में हुई उपेक्षा से वह बहुत खिन्न हैं और इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री से करेंगे।

कोलारस में निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका स्थापना दिवस समारोह

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह कोलारस में निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। बताया जाता है कि कोलारस में 11:15 बजे तक मुख्य अतिथि के न आने के कारण झंडा वंदन नहीं हो सका।

इनका कहना है-
भाजपा सरकार में तो जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा होती रही थी। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद आशा बंधी थी कि अब जनप्रतिनिधियों का सम्मान होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और अपमान किया गया।

स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रण पत्र मिलने के बाद हम पहुंचे थे, लेकिन समारोह में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने हमें रिसीव नहीं किया और न ही बैठने के लिए कहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नागर का अभिनंदन शॉल और श्रीफल से कलेक्टर और एसपी ने कर दिया, लेकिन हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया।
अनिल शर्मा अन्नी, नपा उपाध्यक्ष शिवपुरी