आधार से खाता लिंक न होने से लेनदेन के लिए लोग परेशान, वृद्ध लगा रहा है BANK के चक्कर

Bhopal Samachar
पिछोर। जिले के पिछोर की एसबीआई की शाखा के उपभोक्ता बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण परेशान हो रहे हैं। पिछले 6 माह से एक 78 वर्षीय खाताधारक बालकृष्ण गुप्ता इसी समस्या को लेकर बैंक के चक्कर लगा रहा है। पीडि़त वृद्ध का कहना है कि  उसने 6 माह पहले अपने खाते को आधार से लिंक करने का आवेदन दिया था, लेकिन बंैक प्रबंधन ने अभी तक उसके खाते को आधार से लिंक नहीं किया है।

जिस कारण उसके  खाते का लेनदेन रोक दिया गया है और इसके लिए भी वह बैंक में कई चक्कर लगा चुका है, लेकिन बैंक प्रबंधन उसकी इस समस्या को हल नहीं कर रहा है। पीडि़त वृद्ध का कहना है कि वृद्धावस्था के कारण वह बैंक में आने जाने में भी परेशान है, लेकिन रूपयों के लेनदेन न होने से उसे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है और वह 78 वर्ष की उम्र में भी इन परेशानियों को दूर करने के लिए बैंक में बार बार चक्कर लगा रहा है।

पीडि़त वृद्ध की मांग है कि बैंक प्रबंधन जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करे जिससे उसके खाते में लेनदेन शुरू हो। इस समस्या को लेकर वृद्ध ने जनसुनवाई में भी शिकायत की है, लेकिन वहां से भी कोई हल नहीं निकला।