किसान का ATM बदलकर 85 हजार की शॉपिंग, फिर ठग ने ही फोन लगाकर सूचना दी

Bhopal Samachar

करैरा। खबर जिले की करैरा तहसील से आ रही हैं की एक किसान का ठन ने एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार का चूना लगा दिया। इस मामले में सबसे खास बात यह रही हैं कि ठग ने ही किसान को फोन लगाकर अपने साथ हुई धोखाधडी की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटवी फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक केदारसिंह पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी ग्राम सिल्लारपुर ने बताया कि उसके एसबीआई शाखा गांधी रोड करैरा में खाता है। 19 नवंबर को करीब 1.30 बजे काली माता मंदिर के पास स्थित एटीएम से अपने कार्ड से 2 हजार रुपए निकाले। इसके बाद बाजार से बाइक का टायर बदलवाकर घर चला गया।

बुधवार को मेरे मोबाइल नंबर 9755399738 पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 1412822421 से मुझे बताया कि आपके खाते से पैसे निकल गए हैं और आप बैंक जाकर खाता बंद करा दें। तत्काल बैंक शाखा पहुंचा और अपना खाता चैक कराया तो 1 लाख रुपए खाते से निकल चुके थे। उसी दिन 15 हजार रुपए आईटीबीपी के बाहर रोड किनारे मौजूद एटीएम से निकाले गए। तीन अलग-अलग जगह से 85 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली।

किसान केदार का कहना है कि मंगलवार को दो हजार रुपए निकालने एटीएम मशीन का उपयोग किया। पिन नंबर गलत दर्ज हो जाने से पीछे खड़ा युवक आया और मदद के बहाने एटीएम ले लिया। पिन नंबर डालने को कहा, इसी बीच पीछे हटकर कार्ड बदल दिया। दूसरा कार्ड मुझे थमा दिया। जिस पर मेरा ध्यान नहीं गया।
पीड़ित किसान केदार सिंह लाेधी

सीसीटीवी फुटेज मिले तो हो सकेगी पहचान
किसान ने बुधवार को बैंक शाखा पहुंचकर खाते की जानकारी निकलवाई। जिसमें युवक द्वारा पहले दिन मंगलवार को शिवपुरी में दो जगह शॉपिंग की। दूसरे दिन बुधवार काे डबरा और ग्वालियर में दो-दो जगह शॉपिंग की है। शॉपिंग पर 85 हजार की शॉपिंग में कपड़े व अन्य सामान खरीदा है। सीसीटीवी फुटेज मिलने पर युवक की पहचान हो सकेगी।

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने थे, खाते में 80 हजार रुपए बचे
किसान केदार का कहना है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था जिसका भुगतान खाते में आया था। राशि खाते में सुरक्षित रहेगी, यही सोचकर राशि नहीं निकाली। युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख रुपए खाते से पार कर दिए, अब शेष लगभग 80 हजार रुपए खाते में बचे हैं। किसान का कहना है कि इस वारदात से मेरी तो नींद ही उड़ गई है।